ईस्माईलाबाद एरिया मे दुकान मे घुसकर सामान चोरी करने का मामला सामने आया

कुरुक्षेत्र  मार्च राकेश शर्मा 

थाना ईस्माईलाबाद एरिया मे दुकान मे घुसकर सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। थानाईस्माईलाबाद मे दी अपनी शिकायत मे गुलाब सिहँ वासी ठोल ने बताया कि कस्बा ईस्माईलाबाद मे उनकी दुकान है। दिनांक 22 मार्च को अज्ञात चोरो ने उनकी दुकान का ताला तोडकर एक इन्वर्टर   एक प्रिंटर व दो बैटरी चोरी कर ली हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला का दर्ज जाँच शुरु कर दी है।

Share This News