उग्र आन्दोलन करने को मजबूर है ग्रामीण
उग्र आन्दोलन करने को मजबूर है ग्रामीण
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल की रिपोंट:–
बेरीनाग हलिया डोव, दसौली, लछिमा ओखरानी मुन्डोली, उणी सिरतोली, नाचनी मोटर मार्ग महरी धर्मशाला में चौथा दिन भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा।
चौथे दिन क्रमिक अनशन में ओखरानी निवासी नितेश पाठक, कमल पाठक बैठे
धरना स्थल पर सभा को सम्वोधित करते हुए ग्राम प्रधान उणी सिरतोली के दीवान सिंह मेहता ने कहा आज हम ईक्कीसवीं सदी में आदि मानव की तरह जीवन यापन कर रहे हैं। शासन प्रशाशन की अनदेखी के कारण हमारा क्षेत्र मूल भूत सुविधाओ से बचित हैं। आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीण बिमार बुजुर्ग , व डिलीवरी महिलाओं को डोली में रख कर 20किमी पैदल सड़क तक जाना पड रहा हैं । छोटे छोटे बच्चों को भी जंगल के रास्ते से 2 किमी शिक्षा ग्रहण के लिए स्कूल जाना पडता हैं ।हिसक जंगली जानवरों से बच्चो कोो हमेशा खतरा बना रहता है। बच्चों केा किताबों के साथ दरांती ,चाकू धार दार हत्यार साथ में रख कर स्कूल जाना पडता हैं । इस मौके पर आन्दोलनकारियो ने शासन को चेतावनी देते हुए यदि समय पर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो उग्र आन्दोलन को मजबूर होना पड़ेगा । क्रमिक अनशन मे महरी धर्मशाला में देवी दत्त पाठक,गंगा सिंह,दीवान सिंह मेहरा,मोहन चन्द्र पाठक, दिनेश चन्द्र पाठक, कुन्ती देवी,हरीश चन्द्र पाठक,गोरी शंकर पाठक,मनी राम,नीमा देवी,दुर्गा देवी, ममता पाठक, मन्जू पाठक, तुलसी देवी, विमला पाठक आदि कई लोग सामिल रहेे।