उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल मे सेना द्वारा भूतपूर्व सैनिक रैली आयोजित की गई
लखनऊ, न्यूज लाईव व्यूरो :—-
भारतीय सेना की गरूड़ डिविजन के तत्वावधान में श्रीनगर गढ़वाल में ‘भूतपूर्व सैनिक रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली में पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों से भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियों ने भाग लिया।
इस रैली का उद्घाटन गरूड़ डिविजन के जनरल ऑफीसर कमांडिंग मेजर जनरल कबिन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिश्ठ सैन्यधिकारियों सहित असैन्य गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।

दो दिवसीय इस रैली के आयोजन का उद्देष्य राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं भूतपूर्व सैनिकों से जुड़े बुनियादी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना था।
भूतपूर्व सैनिक रैली के दौरान सूचना से जुड़े विविध स्टाल लगाये गये जिनमें पेंषन अदालत, बैंक पेंषन, आर्मी प्लेसमेन्ट नोड, एवं भूतपूर्व सैनिक अंषदायी स्वास्थ्य योजना ;ईसीएचएसद्ध षामिल हैं। इसके अलावा पेंषनरों के मोबाईल नंबर एवं पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने व डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के पंजीकरण कराने के अवसर के साथ-साथ उन्हें बैंकों की नई पेंषन योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक चिकित्सा षिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर निर्मल आई केयर, ऋशिकेष के द्वारा एक निःषुल्क नेत्र जॉच स्टाल लगाया गया जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। इस दौरान दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को मोडिफाईड स्कूटर देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें भांगरा एवं गटका नृत्य षामिल हैं। इस रैली में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लेकर रैली का लाभ उठाया तथा गरूड़ डिविजन द्वारा दी गई सुविधाओं की प्रशंसा की।