उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 13 एवं 14 को:-
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन 13 एवं 14 को:-
लखनऊ से न्यूज लाईन व्यूरो
लखनऊ,भारतीय सेना की गरूड़ डिविजन के तत्वावधान में आगामी 13 एवं 14 अक्टूबर 2017 को उत्तराखंड के श्रीनगर ;गढ़वालद में ‘भूतपूर्व सैनिक रैली’ का आयोजन किया जायेगा। इस रैली में पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों से भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियॉ भाग ले सकेगें।
इस रैली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी की भी संभावना है । वरिष्ट सैन्यधिकारियों सहित असैन्य गणमान्य अतिथि इस रैली में मौजूद होगें।
दो दिवसीय इस रैली के आयोजन का उद्देश्य राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।
भूतपूर्व सैनिक रैली के दौरान सूचना से जुड़े विविध स्टाल लगाये जायेगें जिनमें पेंशन अदालत, बैंक पेंशन, आर्मी प्लेसमेन्ट नोड, एवं भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना ;ईसीएचएसद्ध सामिल हैं। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा जिसमें निर्मल आई केयर, ऋशिकेष सर्विस सहित कई चिकित्सा विषेशज्ञ उपलब्ध होगें। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।