उत्तराखंड’ में कैबिनेट मत्री’ सुबोध उनियाल के सामने जहर. खाने वाले ट्रांसपोर्टर’ प्रकाश पाडे’ की मौत
!
उत्तराखंड’ में कैबिनेट मत्री’ सुबोध उनियाल के सामने जहर. खाने वाले ट्रांसपोर्टर’ प्रकाश पाडे’ की मौत
न्यूज लाईव व्यूरो देहरादून:—
देंह्ररादून उत्तराखड’ में केबिनेट मत्री’ सुबोध उनियाल के सामने जहर. खाने वाले ट्रांसपोर्टर’ प्रकाश पाडे क्री मौत हौ गई है।
प्रकाश पाडे’ ने देहरादून के मैक्स अस्पताल में दम तोडा । प्रकाश पाडे’ उत्तक्खड’ के ह्रल्द्धांनी के रहने वाले थे और उनका ट्रांसपोर्ट’ का कारोबार था. पाडे’ शनिवार को बीजेपी दफ्तर में होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम में कृषि मत्री’ सुबोध उनियाल के सामने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी की वजह से और
उनका ट्रांसपोर्ट’ का कारोबार चौपट हो क्या है। ट्रांसपोर्ट व्यसायी प्रकाश पांडे की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए ट्रांसपोर्ट यूनियन तथा व्यापार मंडल की सभी यूनियनों का आज हल्द्वानी बंद रहेगा।