उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से चयनित दो बेटियो को किया सम्मानिक ।
बेरीनाग क्षेत्र की दो बेटियां कुमारी मोनिका आर्या पुत्री गणेश राम आर्या, तथा कुमारी संगीता टम्टा पुत्री स्वर्गीय हरिश्चंद्र टम्टा के उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मे चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है । डा0 भीम राव आंबेडकर जयंती के आयोजन समिति ने बेरीनाग में दोनों चयनित बालिकाओं को सम्मानिक किया । हरिप्रसाद लोहिया की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें कुमारी मोनिका आर्या उपस्थित नहीं हो पायी। पुलिस उपाध्यक्ष पद पर चयनित कुमारी संगीता उपस्थित हुई। समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद लोहिया एवं संरक्षक पीआर कोहली ने कुमारी संगीता टम्टा को साल ओडाया व संम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानिक किया ।इस अवसर पर उनकी माता श्रीमती गोविंद देवी एवं दादी उपस्थित थी। इन्हे भी साल ओडाकर कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर संरक्षक श्री प्रेम राम कोहली श्री प्रतापराम रणजीत राम आर्या पूरण कुमार सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, गणेश टम्टा ,नवीन आर्य ,संजीव कुमार ,ओमप्रकाश ,आनंद चन्याल ,भीम कुमार, कमला सुरेन्द्र टम्टा आर्या, गंगा आर्य ने बधाई दी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।