उर्जा मंत्रियों की बैठक रद्द होने पर भड़के लालू, कहा- लूट मचा रखी है नीतीश सरकार ने
पटना न्यूज लाईव सवाददाता, सनाउल हक़ चंचल
पटना : बिजली और अक्षय ऊर्जा मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक अंतिम समय में रद्द किये जाने से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भड़क गए हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार में सिर्फ घोटाला हो रहा है. सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है.
लालू प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए करोड़ों खर्च किये गए हैं. कई राज्यों के उर्जा मंत्री भी पहुंच गए थे. फिर भी इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि अचानक से दिल्ली में कैबिनेट की बैठक बुला ली जाती है. लेकिन इतने बड़े आयोजन को रद्द कर दिया जाता है. इस कार्यक्रम में सोनू निगम जैसे बड़े कलाकार को बुक किया गया था. वो तो पैसे लेंगे ही. छोड़ थोड़े न देंगे. फालतू पैसों को बर्बाद कर लूट मचा रखी है बिहार में.
बता दें कि यह बैठक बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आज से होने वाली थी. इस बैठक की अध्यक्षता बिजली मंत्री आर के सिंह करने वाले थे. उन्हें कल केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में भाग लेना है. बताया गया कि प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार को बुलायी है. दो दिवसीय सम्मेलन में बिजली और अक्षय ऊर्जा से संबद्ध विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जानी थी.
इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों और सचिवों के अलावा दोनों विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भाग लेना था. सम्मेलन में जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना थी, उसमें सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), दिसंबर 2018 तक सभी घरों को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य, प्रीपेड : स्मार्ट मीटर, सभी को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की रणनीति, अक्षय ऊर्जा बाध्यता (आरपीओ) का अनुपालन, बिजली खरीद समझौता के हस्ताक्षर और उसका सम्मान, ऊर्जा संरक्षण, अक्षय ऊर्जा आदि विषय शामिल हैं.