ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता का पालन: डीएम विकास भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम
न्यूज लाईव संवाददाता कुलदीप सिह:–
बागेश्वर। डीएम रंजना राजगुरु ने निर्माण एजेंसियों से भवन का नक्शा पास कराते समय ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों में बिजली की खतप कम करने के लिए ईसीबीसी को लागू किया जाना जरुरी है। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यन देने और लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में उरेडा विभाग के तत्वाधान में ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता करते हुए डीएम रंजना ने उपस्थित लोगों से अपने घर की बिजली बचाने के उपाय करने को कहा। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के निर्माण का नक्शा ईसीबीसी कोड पर आधारित पास करने को कहा। उन्होंने कहा कि निजी और सरकारी भवन निर्माण संहिता लागू करने से ही ऊर्जा संरक्षण किया जा सकता है। सीडीओ एसएसएस पांगती ने बिजली की बचत के लिए भवन में लगने वाली निर्माण सामग्री, छत, ग्लास, खिड़की, दीावर आदि तय मानकों के अनुसार बनाने को कहा। मकान में एसी, हीटर, गीजर आदि का प्रयोग ऊर्जा दक्षता को ध्यान में रखकर करने को कहा। एजेंसी के ट्रेनर अनुराग बाजपेयी ने संहिता को लागू करने की जानकारी देते हुए ऊर्जा दक्ष भवन बनाने को कहा। जिससे प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल कर बिजली की खपत को कम किया जा सके। बैठक में वीपी मौर्य, एनएस गस्याल, रॉकी कुमार, हेमा परिहार, दीप राज आर्य, एके वर्मा, तेजपाल सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
