एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा जाल बिछाकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

रूद्रपुर से न्यूज लाईव के लि्ए संदीप पाण्डे की रिपोंट

टनकपुर एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया सेक्स रैकेट में गिरोह के दो सरगना सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है*
सेक्स रैकेट की मुखिया खटीमा के सूजीया गांव की रहने वाली है *प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के सुजिया गांव में सुनीता राणा नाम की महिला काफी समय से अपने गांव में ही सेक्स रैकेट का धंधा चलाती थी जिससे वहां के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया था ग्रामीणों की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में रिट्रीट से संस्था सहित सामाजिक कार्यकर्ता को लेकर इस रैकेट को दबोचने के लिए एक जाल बिछाया जिसकी गिरफ्त में 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी मंजू पांडे के मुताबिक खटीमा के सुजिया गांव में सुनीता नामक महिला वर्षों से सेक्स रैकेट का धंधा चलाने का काम करती आ रही है*
ग्रामीणों की सूचना पर इसको गिरोह सहित पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया जिसमें एक पुरुष सरगना के रूप में पीलीभीत निवासी एक गुड्डू नाम का व्यक्ति भी सामने आया है गुड्डू नाम के व्यक्ति से सुनीता राणा ने संपर्क करवाया जो कमीशन पर लड़कियों को उपलब्ध कराने का धंधा करता है *ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभारी मंजू पांडे के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता में विनय शुक्ला तथा एंटी ह्यूमन यूनिट के अन्य कर्मी शामिल थे* जो सुनीता राणा के घर जमीन खरीदने के बहाने से गए वहां जाकर सुनीता राणा से मिलने के उपरांत सेक्स रैकेट में इस्तेमाल होने वाली लड़कियों के बारे में ही बात किया तो वह लड़कियों को उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गई और बताया कि मैं लड़कियों को भेजने के एवज में कमीशन लेती हैं मेरे साथ एक मेरा पार्टनर पीलीभीत निवासी गुड्डू भी है सुनीता राणा और गुड्डू के द्वारा 5 हजार रुपए में एक लड़की के हिसाब से रुपए की मांग की गई टीम के द्वारा तीन लड़कियां लाने के लिए कहा गया जिनको टनकपुर क्षेत्र में एक होटल में आने को कहा गया था गिरोह के सरगना सुनीता राणा एवं गुड्डू तीन लड़कियों को लेकर टनकपुर में पहुंच गए जहां पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी मंजू पांडे के द्वारा उन्हें दबोच लिया गया जिन्हें टनकपुर कोतवाली लाकर पूछताछ कर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई चल रही है टीम में शामिल गणेश बिष्ट मुन्ना सिंह रवि जोशी लक्ष्मण चंद सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं रिट्स संस्था के कार्यकर्ता शामिल थे

Share This News