एक्सप्रेसवे पर छाए कोहरे में 60 वाहन भिड़े, 22 घायल
मथुरा संवाददाता नितेश ठाकुरः—-–
बलदेव (मथुरा)। बुधवार की सुबह करीब छह बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर छाई कोहरे की धुंध में ट्रक पलटने के बाद 60 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इसमें 22 लोग घायल हो गए। वहीं एक्सप्रेसवे पर वाहन टकराते रहे और चीखपुकार मचती रही। हादसे के बाद जाम लग गया। बाद में छह क्रेन लगवाकर वाहनों को हटाया गया और दोपहर करीब 12:30 बजे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दौड़ सका।
सुबह को छाई कोहरे की धुंध यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए मुसीबत बन गई। एक्सप्रेसवे पर बलदेव क्षेत्र में गांव शाहपुर हवेली (किलोमीटर संख्या 124-125) के करीब आगरा से नोएडा की तरफ जा रहा चावल से भरा ट्रक पलट गया। एक्सप्रेसवे पर पलटा ट्रक कोहरे की धुंध में किसी को नजर नहीं आया और वाहन टकराते चले गए। एक-एक करके 60 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।
वहीं दूसरी साइड को सेब से भरा ट्रक पलट गया जिससे भी कई वाहन टकरा गए। इस हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं। जिनके ज्यादा चोट लगी थी उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जबकि बाकी अपने शहरों को चले गए। इस हादसे के चलते सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक्सप्रेसवे प्रभावित रहा। एक्सप्रेसवे के कारीडोर प्रभारी मेजर मनीष ने बताया कि 60 वाहन एक-दूसरे से टकराए थे। क्रेन मंगवाकर वाहनों को हटवाया तब वाहनों का आवागमन सुचारु हुआ। वाहनों के टकराने की वजह ओवरस्पीड भी मानी जा रही है।
घायलों की सूची
अमित कुमार निवासी कन्नौज, मैनपुरी घिरोर निवासी दिनेश अग्रवाल, उनका बेटा सुमित, अविनाश गर्ग, पुत्रवधू स्वाति गर्ग, नाती प्रखर व नैतिक। संजय फिरोजाबाद, अनवर हुसैन दिल्ली, प्रवीन हरियाणा, राया निवासी अजय सिंह, दरब सिंह, कन्नौज निवासी धर्मेंद्र और परिवार की चार महिलाएं। आगरा निवासी अंसार, अमित, आगरा निवासी रोहित शर्मा, मनीश अग्रवाल, मोहित चोटिल, कैंटर चालक परिचालक वीरेश व नवीन निवासी एटा। आगरा निवासी आमीर, अशोक सिंह, बॉबी। जबकि बाकी लोग अपने वाहनों को लेकर चले गए थे।