एक तरफ जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी तो दूसरी तरफ आयोजित हुई वर्षिक मजलिस
न्यूज लाईव रिपोटरः-अभिषेक कुमार गोड
अम्बेडकरनगर:बीती रात्रि को लोरपुर ताज़न में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी एवं मीरानपुर इमामबाड़े में वर्षिक मजलिस का आयोजन किया गया।
अकबरपुर तहसील के लोरपुर ताज़न मोहल्ला के इस्लामाबाद में बीती रात्रि जशन-ए-ईद मिलादुन्नबी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बिहार के सीवान से आए मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रज़ा चतुर्वेदी ने कहा कि इस्लाम के अंतिम पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ल. के जैसा आज तक पूरे विश्व में कोई भी पैदा नहीं हुआ। उक्त अवसर पर हाजी मोहम्मद आलम, रियाज़ अहमद, मास्टर हनीफ, इसराइल, हाजी मोहम्मद अकमल अकमल जुगनू, अजमत अली, सरवर, अख्तर, जमील आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरानपुर में स्थित इमामबाड़े में दिलवर हुसैन नफीस के अजखाने में बीती रात्रि को वर्षिक मजलिस आयोजित हुई जिसमें मौलाना सैय्यद शुजा हैदर ज़ैदी पेश इमाम जुमा व जमात ने कहा कि इस्लाम धर्म बड़ा ही लचीला और सारे प्राणियों को समेटने वाला मज़हब है और इस्लाम धर्म मनुष्य के मध्य भेदभाव की कदापि अनुमति नहीं देता है। मजलिस में कमर अकबरपुरी, मिसम अली, दानिश, ज़हबी आदि ने भी कलाम पढ़ा जबकि आबिद हुसैन ने नौहा पढ़ा। उक्त अवसर पर हाजी सज्जाद हुसैन, रेहान ज़ैदी, यासिर हुसैन, डॉक्टर आमिर अब्बास सहित अन्य अज़ादारे मौजूद रहे।
