एजुकेशन टूर ने चलाई ज्योति बचाओ अभियान
एजुकेशन टूर मे भी चलाया ज्योति बचाओ अभियान
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग एस के कोचिंग डीडीहाट सेराकोट मलय नाथ मन्दिर का शैक्षित भ्रमण किया। भ्रमण में प्रबंधन सीमा चन्याल कैलाश चन्याल के नेतृत्व में 53 बच्चो नेे भाग लिया । इस दौरान एस के कोचिंग के बच्चो ने डीडीहाट में कई स्थानों में ज्योति बचाओ बॉक्स भी लगाये गये ज्योति बचाओ अभियान के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या कोशी राम गोतम व विवेकान्द इंटर कॉलेजन डीडीहाट के प्रधानाचार्या ने भी ज्योति बचाओ अभियान में पूरा सहयोग करने कहा।
एस के कोचिंग के छात्रों ने सेराकोट मलय नाथ मन्दिर परिसर की सफाई की। छात्रों ने मन्दिर के पुजारी. भुपाल सिंह ने छात्रों को मलयनाथ बाबा की आरती करा के बाबा मलय नाथ की कहानी सुनवाई और 53 छात्राओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान छात्रो ने ज्योति बचाओ अभियान मे मन्दिर कमेटी से सहयोग दिया ।