एटीएम तोड़कर पैसे चोरी करने वाले तीन युवक पकड़ाए

न्यूज होम लाइव व्यूरो मुकेश भारतीः-

जांजगीर-चांपा : चांपा के बिर्रा फाटक चौक स्थित एसबीआई एटीएम तोड़कर पैसे चुराने का प्रयास कर रहे तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चांपा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक परदेशी कंवर अपने निजी काम से कोरबा से वापस आ रहे थे। रात करीब 2 बजे शहर के बिर्रा फाटक के पास स्थित एसबीआई एटीएम में तीन युवक घुसे थे, उनकी हालत संदिग्ध लगी। आरक्षक ने तुरंत चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र तिवारी को फोन से सूचना दिया। आरक्षक धर्मेंद्र तुरंत मौके पर पहुंचा। उनको देख तीनों युवक भागने लगे, आरक्षक ने उनका पीछा किया और आरोपी युवक को दबोचने में कामयाब रहा। जबकि दो युवक भाग गए।
घटना की जानकारी पाकर एसडीओपी उदयन बेहार मौके पर पहुंचे। उसी समय दोनों ंंयुवक संदिग्ध रूप से घूमते मिले। उनके हाव-भाव से पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एटीम को तोड़ने की बात कबूली। आरोपी युवक राहुल चौहान,आंनद दास उर्फ एडी और नितेश चांपा के नयापारा तालाब के पास रहते है। उनके द्वारा एटीएम का स्क्रीन,कीपैड भी निकाल लिया गया था। आरोपियों के पास से स्क्रू,पाना,पेंचीस और तीन नग चाकू जब्त किया गया है। तीनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Share This News