एडीएम पर पीड़िता ने लगाया डांटकर भगाने का आरोप
एडीएम पर पीड़िता ने लगाया डांटकर भगाने का आरोप
विधवा विनोद कुमारी ने डीएम से मिलकर सुनाई दास्तान
तहसील टाडा क्षेत्र के ममरेजपुर गांव निवासी विनोद कुमारी पत्नी स्व. सुखदेव शुक्ल ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मिलकर एडीएम पर डांटकर भगाने का आरोप लगाते हुये जांच एवं कार्रवाई की मांग किया है।
पीड़ित विधवा ने दिये शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि वह परिवार में अकेली है, विपक्षी रामकेवल पुत्र रामकरन उसके घर की नींव मंे मकान व बरसात के पानी निकलने हेतु जबरिया नाली निर्माण कर रहे है। प्रकरण में 7 दिसम्बर को तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराया था। इस मामले में अलीगंज थाने के समाधान दिवस में दिये निर्देश के क्रम में पहुॅची तो वहां एडीएम मौजूद थे जिन्होने कोई सुनवाई करने के बजाय अपमानित करते हुये डांटकर भगा दिया। पीड़िता के अनुसार योगी सरकार में आशा लगा कर न्याय की फरियाद किया था कि शायद ऐसे दबंगो के विरूद्ध प्रशासन कार्रवाई जरूर करेंगा लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में अभी भी सुधार नहीं आया है। बताया कि इस अभद्रता से जहां अपमानित होना पड़ा वहीं दबंगों के मनोबल को बढ़ावा मिला। इस गरीबी की हालत में अब किससे गुहार लगाये कि न्याय मिले, समझ में नहीं आ रहा है। जिस तरह से प्रशासनिक मशीनरी काम कर रही है उससे साबित होता है कि सूबे के सीएम व देश के पीएम इससे अनभिज्ञ है और उन्हे यहीं अधिकारी झूठी रिपोर्ट भेजकर गुमराह कर रहे है। इसकी सच्चाई मुझे अपने पर बीतने से पता लग गया कि इसी तरह आम जनता जो विभिन्न समस्याओं से परेशान है और शिकायती पत्र लिये थाना से लेकर तहसील दिवस व अधिकारियों के जनता दर्शन में लोग चक्कर लगा रहे है और उनके मामलों में भी ऐसे ही व्यवहार का सामना उन्हे करना पड़ रहा है। उक्त के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरिजेश त्यागी से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया फोन भी उठा किन्तु सम्बधित द्दारा यह बताया गया कि सी डी ओ के साथ दूसरी गाडी मे बैठकर कोई बात कर रहे है जिससे आधे घण्टे बाद ही कोई बात हो पायेगी कारण महिला के पृकरण मे उनका पझ नही लिया जा सका