एनएच-233 से प्रभावित चार गाँव के किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

एनएच-233 से प्रभावित चार गाँव के किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


एनएच 233 से प्रभावित किसान कर रहे हैं उचित मुआवजा की माँग

 

अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—-

 

अम्बेडकरनगर:भारतीय किसान यूनियन के बैनर पर एनएच-233 से प्रभावित चार गाँव के किसानों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने चार गाँव पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के पुन्थर गाँव के निकट पैकोलिया, धराहरा, पुन्थर व रामपुर कला के ग्रमीणों व किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों की मांग है कि जिस तरह से सुलेमपुर, फतेहजहुरपुर व सुंथर से बसखरी तक का मुआवजा बढ़ाया गया है उसी तरह से इन चारों गांव वालो किसानों को भी मुआवजा बाधा कर दिया जाए। किसानों ने एनएच अधिकारियों पर इन चार गाँव के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण व किसान मांगो को लेकर काफी गंभरत नज़र आ रहे है। उनका कहना है कि धरना प्रदर्शन से अगर प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता है तो आमरण अनशन भी करेंगे तथा काम कर रहे वाहनों के नीचे लेटा कर अपनी जान तक देने की बात किसान कर रहे हैं।
बहरहाल एनएच-233 से प्रभावित सज़र गाँव के लोगों द्वारा नया धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है और अभी तक धरना स्थल तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है

Share This News