एनएसयूआई ने पीजी कालेज बेरीनाग मे नये विषय खोले जाने की माँग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल
बेरीनाग भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रतिनिधि गोविन्द दशौनी के नेतृत्व मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे माँग रखी गयी है कि एमए मे अंग्रेजी,संगीत,संस्कृति विषय खोले जाने की माँग की है । ज्ञापन मे कहा गया है कि बेरीनाग पीजी कालेज मे अग्रेजी,संंगीत,भूूगोल विषय न होने से छात्र छात्राये शिक्षा ग्रहण नही कर पा रहे है। ज्ञापन मे कहा है अगर कालेज मे नये बिषय जल्दी नही खोले जाते है तो छात्र आमरण अनशन व उग्र आन्दोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालो में हिमाशु आगरी,जीवन लाल,दीपक पंत,प्रदीप आगरी,विक्रम सिह रावत,जितेन्द्र सिह,विजय वर्मा,भरत कुमार,अनिल प्रसाद,आदि कई लोग मौजूद रहे।