एनटीपीसी टांडा प्रबंधन आसपास के बच्चों की शिक्षा के मामले में काफी सजग एवं संवेदनशील है: राजीव
एनटीपीसी टांडा प्रबंधन आसपास के बच्चों की शिक्षा के मामले में काफी सजग एवं संवेदनशील है: राजीव
अंबेडकर नगर। अभिषेक कुुुमार गौड:—
एनटीपीसी-टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फतेहपुर में निर्मित 02 अदद प्रसाधन का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। प्रसाधन का उद्घाटन एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक श्री के0एस0 राजीव ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा जायसवाल एवं छात्र संसद की प्रधानमंत्री छात्रा श्वेता यादव द्वारा मुख्य अतिथि श्री राजीव का स्वागत गुलदस्ता प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
उद्घाटन के पश्चात श्री राजीव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा प्रबंधन आसपास के बच्चों की शिक्षा के मामले में काफी सजग एवं संवेदनशील है। इसलिए विद्यार्थियों की सुविधाओं एवं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशनरी सहित स्कूल बैग, जूते एवं मोजे, ऊनी कैप एवं स्वेटर सभी बच्चों में वितरित किए गए हैं। इसके अलावा विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, प्रसाधन एवं सोलर लाइट भी संस्थापित किए गये हैं। बच्चांे की पढ़ाई निर्बाध गति से चलती रहे इसका हरसंभव ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने अभी हाल में आयोजित जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं इसमें प्रतिभाग करके पुरस्कार जीतने वाली छात्राओं के अनुभवों को जाना। उन्होंने सभी छात्राओं से पूरी निष्ठा एवं लगन से पढ़ाई करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है, इसलिए सभी छात्राओं को समय का समुचित निर्धारण करके अध्ययन करने जरूरत है। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।