एन एस एस के छात्रों ने ग्रामीणों को दी पलायन की जान कारी

एन एस एस के छात्रों ने ग्रामीणों को दी पलायन की जान कारी

न्यूज लाईव ब्यूरो:–

बेरीनाग महाविधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरार्थीयों ने सुकल्याडी गॉव  में भ्रमण कर पंचायत विकास येाजनाओ के बारे मे  गॉव के लोगो को जानकारी दी। एन एस एस के शिविरार्थीयों ने गॉव के लोगों को पलायन रोकने लिए नुक्कड नाटक दिखा कर गॉव के लोगों को जानकारी दी गयी।शिविरार्थीयों ने सुकल्याडी गॉव में रास्तो   तथा  पानी की स्रोतो के आस पास की सफाई की गई। इस मौके पर कार्यक्रम  अधिकारी एम एस कुटियाल ,छात्र संघ उप सचिव कमलेश चन्द्र , हयात सिंह डसीला,कमल सिंह डसीला,हेमा डसीला,त्रिलोक लाल,दीपक रौतेला, हिमॉशु उपाध्याय, योगेश जोशी, रत्नाकर पॉण्डे कई लोग मौजूद रहे।
Share This News