एन एस एस के छात्रों ने विधालय जाने को बनाई 50 मीटर सडक
एन एस एस के छात्रों ने विधालय जाने को बनाई 50 मीटर सडक
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग राजकीय स्नातक महाविधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बुधवार को छठे दिन उ0मा0 विधालय सुकल्याडी गॉव में एन एस एस के शिविरार्थीयों ने ने गॉव से विधालय तक 50 मी0 लम्बी तीन फिट चौडा रास्ता बनाया और नालियाे का निर्माण किया। शिविरार्थीयों को पौष्टिक आहर व समाज के प्रति नैतिक उत्तर दायित्व के विषय में जान कारी दी ।इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम के अधिकारी एस एस कुटियाल,उ0मा0 विधालय के प्रधानाचार्या दीपक रौतेला, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ग्वासीकोटी,समाज सेवी प्रकाश बोरा, योगेश चन्द्र जोशी,छात्र संघ अध्यक्ष भरत सिंह डॉगी उपसचिव कमलेश चन्द्र सहित कई लोग मौजूद थे।