एसपी ने लिया भीटी क्षेत्र के थानों के निरीक्षण

 

: थाने का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक ::


  न्यूज लाईव रिपोटर अभिषेक कुमार गोड

(अम्बेडकर नगर 31 Oct), पुलिस अधीक्षक सन्तोषकुमार मिश्र ने अपना रात्रि भ्रमण का कार्यक्रम जारी रखा है। सोमवार की रात उन्होंने अहिरौली, भीटी व महरुआ थाने का निरीक्षण किया तथा अपराधियो के विरुद्ध कड़ाई से पेश आने व उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला मुख्यालय के जुड़वा कस्बे शहजादपुर में रात आठ बजे पैदल भ्रमण करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने थानों के निरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया। तीनो थानों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव व बैरकों का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्रीय अपराधियो के बारे में जानकारी ली। देर रात तक एसपी का क्षेत्र भ्रमण जारी रहने से आराम फरमाने वाले पुलिस कर्मी परेशान हो चले हैं।एसपी का काफिला कब और कन्हा के लिए निकल पड़े,इसे कोई नही जान पा रहा है।

Share This News