एसपी सुधीर कुमार सिंह को प्रशस्ति चिन्ह भेंट कर दी गए बिदाई
न्यूज लाईव रिपोटर,अभिषेककुमारगोड की रिपोंट:–
अम्बेडकर नगर को नए पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्र का है इंतेज़ार
अम्बेडकरनगर:पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह को आज बिदाई समारोह में प्रशस्ति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और फिर वह देर शाम को अमरोहा जनपद के लिए रवाना हो गए।
पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह का कल देर शाम को अमरोहा जनपद तवादला हो गया था इसलिए आज देर शाम में एक बिदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी.सिंह सहित सभी सर्किल ऑफिसर्स व थाना प्रभारी आदि शामिल हुए। सभी ने फूल माला पहना कर श्री सिंह को बिदाई दी। उक्त अवसर पर श्री सिंह को जनपदीय पुलिस की तरफ से प्रशस्ति चिन्ह भेंट किया गया एवं उनके कार्यकालयों की प्रशंसा भी की गई। श्री सिंह देर शाम में अमरोहा जनपद के लिए रवाना हो गए हैं।