ऐसे करे कोरोना वायरस से बचाव—–
न्यूज होम लाइव नेटवर्क द्वारा जनहित मे जारी
कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद बिना धुले हाथ को आंख, नाक, मुंह में न लगाए। मरीज को अनावश्यक घूमने-फिरने न दें। मरीज को ले जाने वाले स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट का इस्तेमाल करें। संभावित मरीज के आने वाले क्षेत्र को नोटीफाई करें। इसमें रहने वाले लोग सावधानी बरते। मरीज के संपर्क में आने वाली जगह की नियमित रूप से सफाई की जाए। मरीज से कम से कम लोग मिले। कमरे में आने वाले सभी कर्मचारियों व परिजनों का रिकार्ड सूचीबद्ध करे। किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ कोल्डड्रिंक्स, आइसक्रीम, कुल्फी न खाए। डिब्बा बंद भोजन, पुराना बर्फ का गोला, सीलबंद दूध और दूध से बनी मिठाईयां जो 48 घंटे से पहले की बनी हो उसका सेवन न करे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या गरम पानी से धुले। खांसते, छींकते वक्त नाक और मुंह किसी टिश्यू पेपर या रुमाल से ढंके। क्योंकि यह वायरस छींक से भी फैलता है।लोग वायरस को लेकर सतर्क रहे। इसको लेकर एडवायजरी भी जारी की गई है।