। ऑपरेशन के बाद एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई।
पटना न्यूज लाईव, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड
मोतिहारी: शहर के हॉस्पिटल चौक के नजदीक एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल किया। नर्सिंग होम के कर्मी व परिजनों के बीच झड़प में बच्चे का पिता अर्जुन साह जख्मी हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृत बच्चा चंद्रेश कुमार बताया गया है जो गोविंदगंज थाने के कौवहां गाव का निवासी था। मृतक के पिता के मुताबिक बुधवार को नर्सिंग होम में उसके बच्चे का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। गुरुवार को अचानक बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी। तत्काल चाईल्ड स्पेशलिस्ट को कॉल किया गया। इस बीच उसकी मौत हो गयी है। नगर थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।