कई डायग्नोनिस्ट सेंटरों व अस्पतालों में छापेमारी से हड़कम्प
अम्बेडकरनगर से न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गोड की रिपोंट:—
अम्बेडकरनगर शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर जनपद के सभी उप ज़िलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित डायग्नोनिस्ट सेंटरों पर छापा मार कर भ्रूण लिंग जांच आदि की जांच पड़ताल किया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शासन की मंशानुरूप जनपद में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’ को जमीनी स्तर पर मज़बूत बनाने के उद्देश्य से सभी डायग्नोनिस्ट सेंटरों की जांच कराने का निर्देश दिया। जनपद की पाँचों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को समस्त सेंटरों की विधिवत जांच करने एवं विशेष कर भ्रूण लिंग जांच को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया जिसके बाद उप जिलाधिकारियों ने डायग्नोनिस्ट सेंटरों पर छापेमारी कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया है। अकबरपुर, जलालपुर, टाण्डा, भीटी व आलापुर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित डायग्नोनिस्ट सेंटरों व अस्पतालों में छापेमारी जारी है जिससे कई सेंटरों व अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है