कक्षा 09 से कक्षा 12 की कक्षाओं के चैपटर (पाठ) के नोटस शिक्षकों द्वारा तैयार कर जिले की शिक्षा की वेबसाइट अपलोड किये जायेंगे

 पिथौरागढ न्यूज लाईव ब्यूरो:—-

जनपद पिथौरागढ़ में विभिन्न विद्यालयों में अध्यापकों की कमी के कारण पठन-पाठन में आ रही समस्यां के समाधान हेतु जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की पहल पर जनपद में आई0सी0टी0 के माध्यम से शिक्षा सामग्री हेतु एक वेबसाइट बनायी जा रही है। जिसमें कक्षा 09 से कक्षा 12 की कक्षाओं के चैपटर (पाठ) के नोटस शिक्षकों द्वारा तैयार कर जिले की शिक्षा की वेबसाइट अपलोड किये जायेंगे। ताकि जिन विद्यालयों में शिक्षक नही है वहां के विद्यार्थी उक्त वेबसाइट के माध्यम से पठन-पाठन कर सकेंगे। जहाॅ-जहाॅ इनटरनेट आदि की सुविधा नही है उन विद्यालयोें में हार्ड डिस्क, सीडी, पैन ड्राईव उपलब्ध करायी जायेगी।
कक्षा 09 से 12 तक की कक्षाओं के प्रत्येक विषय के चैपटरों के नोटस तैयार करने हेतु जनपद में कुल 166 शिक्षक विभिन्न विषयों के इस कार्य हेतु चिन्हित किये गये है तथा उक्त कार्य हेतु जनपद में देवसिंह राजकीय इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य डा0 आशोक पंत को नोडल अधिकारी एवं एम0एम0 कर्नाटक व कस्तुब जोशी को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है। उक्त कमेटी एवं अध्यापकों द्वारा आगामी 30 नवमबर तक सभी नोटस तैयार किये जाने का समय निर्धारित किया गया है।
उक्त संबंध में बुधवार 08 नवम्बर को देवसिंह राजकीय इण्टर काॅलेज पिथौरागढ़ के सभागार में कोर कमेटी एवं उक्त कार्य में चिन्हित किये गये अध्यापकों की एक बैठक जिलाधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में विषम भागौलिक परिस्थिति के कारण राज्य में विशेष रूप से पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ ग्रामीणों क्षेत्रों में अध्यापकों की कमी रहती है। उक्त समस्यां के समाधान हेतु उन विद्यालयों में अध्धयनरत छात्र-छात्राओं को अध्धयन में किसी भी प्रकार की समस्यां न हों तथा उन्हें विद्यालय में प्रत्येक विषय के हर पाठ के बारे में ज्ञान प्राप्त हो इसी उद्देश्य से जनपद में उक्त वेबसाइट के माध्यम एवं हार्ड डिस्क के माध्यम से माध्यामिक विद्यालयों में पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि निकट भविष्य में विद्यालयों में वीडियों के माध्यम से भी पठन-पाठन कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट कक्षाऐं, ई र्लनिंग भी जनपद में शुरू की जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पिथौरागढ़ भूकम्प की दृष्टि से जोन 05 में होने के कारण संवेदनशील है इस हेतु उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्कूल डिजास्टर मैनेजमैंट प्लान बनाना आवश्यक है तथा प्रत्येक विद्यालय में एक अध्यापक को इसका नोडल अध्यापक तैनात करते हुए उन्हें आपदा के बारे में आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि प्रत्येक विद्यालय में स्कूल स्फेटी प्लान भी तैयार किया जा रहा है। जनपद पिथौरागढ़ में प्रत्येक विद्यालय में डिजास्टर रिलीव किट भी उपलब्ध करायी जा रही है वर्तमान वित्त्ीय वर्ष में कुछ विद्यालयों में यह किट शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपद में ई र्लनिंग प्रणाली हेतु सभी माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर एवं प्रोजैक्टर की स्थापना हेतु शीघ्र ही प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये गये है। बैठक के उपरांत् जिलाधिकारी ने नगर मुख्यालय के निजी विद्यालय मानस एकेडमी स्कूल का भी निरीक्षण कर उक्त विद्यालय में संचालित स्र्माट कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीघ्र ही सरकारी माध्यमिक विद्यालय में भी स्र्माट कक्षाऐं प्रारम्भ की जायेगी।
इस अवसर पर डा0 अशोक पंत, एल0एम0कर्नाटक, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी आर0एस0राणा, ई डिस्ट्रीक मैनेजर दिनेश वर्मा समेत उक्त कार्य हेतु चयनित समस्त अध्यापक अध्यापिकाऐं आदि उपस्थित थे।

Share This News