कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालय बन्द-समय में भी बदलाव जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने दिया आदेश

कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालय बन्द-समय में भी बदलाव
जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने दिया आदेश

 

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—

अम्बेडकरनगर:ठण्ड व कोहरे को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को शनिवार तक बन्द कर दोय गया है एवं सोमवार से उक्त स्कूलों के समय मे भी बदलाव कर दिया गया है
भीषण ठण्ड व घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त स्कूलों को बन्द करने का आदेश जारी कर दिया है। सोमवार से खुलने वाले विद्यालय अब प्रातः 10 बजे से 3 बजे के बीच ही संचालित होंगे। छुट्टी के दौरान समस्त सरकारी शिक्षको को अपने अपने विद्यालय में मौजूद रहने का भी आदेश जारी किया गया है। बीएसए अतुल कुमार सिंह ताया कि कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों को छुट्टी कराने का आदेश दिया गया है वह चाहे किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित हो रहे हों। जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 8 तक के बच्चों की हुई छुट्टी पर अभिभावकों ने आभार प्रकट रहा

Share This News