कचहरी परिसर में पति वकील को पीटा, बोली ले लिखा मुकदमे पर मुकदमे
न्यूज लाईव के लिये यशपाल दिवाकर की रिर्पोट:—
बरेली. यूपी के बरेली में गुरूवार को एक महिला ने कचहरी परिसर पहुँच वकील पति को चैंबर से घसीट गिरेमान पकड़ जमकर घसीटा.
वकील ने विरोध किया तो साथ में आई महिला की माँ भी आगे आ गई. इस दौरान पुलिस के अलावा लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन महिला ने वकील की टाई नहीं छोड़ी.
जानिये महिला ने क्या लगाये आरोप
बरेली के करमपुर चौधरी निवासी रामवती ने बताया कि करीब 10 साल पहले उसकी शादी किशोर बाजार निवासी रामलखन के साथ हुई थी.
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा. आरोप लगाया कि 6 साल पहले पति ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला ने बरेली में दूसरी जगह शादी कर तलाक का मुकदमा डाल दिया.
महिला का आरोप है कि एक मुकदमा सुलझ नहीं रहा है. जबकि वह मुकदमे पे मुकदमे लिखाए जा रहा है. महिला का आरोप है कि वकील ने भी उसे छोड़ 2 अन्य महिलाओं से भी शादी कर ली हैं
