कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का मेयर सोनी कोली व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
फीता काट उद्घाटन करते मेयर व विधायक
रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता सदीप पाडे:–
रूद्रपुर। सिंह कालोनी में ग्रामीण डेवलपमेन्ट वेलफेयर सोसायटी/एनजीओ के अर्न्तगत सॉफट स्किल इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा एक माह के लिए युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का मेयर सोनी कोली व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मेयर सोनी कोली एवं विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार आने से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। मेयर सोनी कोली एवं विधायक राजेश शुक्ला ने ग्रामीण डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनजीओ प्रबन्धक सुनीता चम्याल ने कहा कि यहां हर वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे उनको रोजगार का नया अवसर मिलेगा। इस अवसर पर सुरेश कोली, उत्पल दीक्षित, राकेश सिंह, सुमन बजाज, कशिश बजाज, संजय सिंह, सुमित्रा सिंह, विशाल सिंह आदि उपस्थित थे।
———-
————-