कर्मचारी अपने आप मे बदलाव ला कर गांवो के विकास मे तेजी लाने का काम करे अजय प्रताप सिंह

 

कर्मचारी अपने आप मे बदलाव ला कर गांवो के विकास मे तेजी लाने का काम करे अजय प्रताप सिंह

कटेहरी अम्बेडकरनगर  न्यूज लाईव  अभिषेक कुमार गौड ।

ब्लाक के कर्मचारी अपने आप मे बदलाव ला कर गांवो के विकास मे तेजी लाने का काम करे, और जनता की समस्याओ के निराकरण मे टाल मटोल न करे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी ।
उक्त बाते आज क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अजय प्रताप सिंह सिपाही ने कही, कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि के लिए जनता को बार बार दौडने व उसके नाम पर वसूली की शिकायत पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के आवासों के निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जाय और उनसे किसी भी दशा मे सुविधा शुल्क न लिया जाए इसकी शिकायत संज्ञान मे आने पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी ।
बैठक में क्षेत्र पंचायत से मनरेगा के तहत कार्य करवाए जाने की अनुमति के साथ साथ बजट उपलब्ध करवाने की मांग क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने जोर शोर से उठाया ।सदस्यो ने कहा कि शासन द्वारा मनरेगा का काम छीन कर उनके अधिकारों का हनन किया गया है । इसके अलावा बैठक मे चौदहवा वित्त एंव राज वित्त आयोग की कार्य योजना ( ग्राम पंचायत / क्षेत्र पंचायत ) के क्रियान्वन, प्रधान मंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, जिला योजना की कार्य योजना आदि पर विशेष चर्चा की गई ।क्षेत्र पंचायत के सदन मे आमंत्रित जिला स्तर के अधिकारियो के न आने पर सदस्यो ने निन्दा प्रस्ताव पेश करते हुए नाराजगी जाहिर की ।बैठक मे ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने अपना प्रस्ताव पेश किया ।इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्रीपति यादव, ए डी ओ एम आई जय प्रकाश वर्मा, ए डी ओ पंचायत राजेन्द्र सिंह, ए डी ओ कृषि सुनील मौर्या, तकनीकी सहायक मनोज वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष रवींद्र कुमार पाण्डेय, प्रधान आलोक कुमार तिवारी, हरि बख्श सिहं, शशी सिंह, राम प्रकाश पाण्डेय, मो मासूम, केशरी सिंह, ग्रीस कुमार यादव, ओमप्रकाश गोश्वामी, गुल्टू यादव, व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजितराम, बंशीलाल यादव, सुनील कुमार यादव, मो हफीज, संजय कुमार सिंह, सुनील वर्मा, गौरीशंकर कन्नौजिया, अमरनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Share This News