कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पाण्डेय ने लाव लश्कर के साथ किया नामांकन

“जीत दर्ज होते ही अकबरपुर नपाप क्षेत्र का होगा काया कल्प, बहेंगी विकास की नदियां और स्वच्छ होगी तमसा- रंजना पाण्डेय”

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद अकबरपुर अध्यक्ष पद के कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रंजना पाण्डेय पत्नी कक्कू पाण्डेय ने भारी लाव लश्कर के साथ नामांकन किया। जिले के मुख्यालय की नगर पालिका अकबरपुर के लिए सबसे पहले प्रत्याशी की घोषणा करने वाली कांग्रेस पार्टी ने बाहुबली नेता कृष्णकुमार पाण्डेय की पत्नी रंजना पाण्डेय को पार्टी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी घोषित किया था। जिन्होंने आज पूरे लाव लश्कर के साथ अकबरपुर के पुरानी तहसील के पीछे स्थित गायत्री मंदिर के मैदान से सहयोगियों के साथ पैदल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के पास स्थित अकबरपुर तहसील परिसर में एस डी एम के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
रैली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, मीडिया प्रभारी विजय शंकर तिवारी, राम कुमार पल, अनीश खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आज़मगढ़ हरकेश मिश्रा, वरिष्ठ समाज सेविका रीता प्रकाश मणिकर्णिका, राजन सुमन पुत्र स्व० राम पियारे सुमन (पूर्व सांसद), युवा समाज सेवी अतेंद्र त्रिपाठी “सलाहकार कक्कू पाण्डेय यूथ ब्रिगेड”, पूर्व प्रवक्ता डॉ जगन्नाथ तिवारी एवं राम आचार्य मिश्रा, मारुत त्रिपाठी अमित जायसवाल, विवेक सिंह सहित कक्कू पाण्डेय यूथ ब्रिगेड के सैकड़ों सदस्य सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Share This News