कांग्रेस प्रत्याशी रंजना के समर्थन में कल राजबब्बर करेंगे रोड शो ।

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड:—-


अम्बेडकर नगर। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की इतनी तेज है कि आज जिसको देखो वही चुनावी चर्चा में मसगूल है और प्रत्यासी चुनाव जीतने के जुगत में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास की कड़ी में कल शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व फ़िल्म अभिनेता राज बब्बर कांग्रेस प्रत्यासी के प्रचार करेंगे। इसी के साथ नगर में रोड शो भी करेंगे। उक्त आशय की जानकारी कक्कू पाण्डेय यूथ ब्रिगेड के सलाहकार अतेन्द्र त्रिपाठी ने दी। त्रिपाठी जी ने बताया कि अकबरपुर नपाप अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पाण्डेय पत्नी कक्कू पाण्डेय ने जनता से अपील किया है कि भारी संख्या में पहुँच कर रोड शो को सफल बनाएं।

Share This News