काकीं क्लब बिरोली की टीम फाइनल में पहुची।
काकीं क्लब बिरोली की टीम फाइनल में पहुची।
————————————————————-
मैच मे संदीप बने मेन आफ द मैच:–
बेरीनाग न्यूज लाईव कायांलय संवाददाता कैलाश चन्याल की रिपोंट:—
बेरीनाग महाविधालय के खेल मैदान में चल रहे नागदेव क्रिकेट टूनामेन्ट में शुक्रवार को कार्की क्लब विरोली व गंगोलीहाट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। ट्रांस जीत कर गंगोलीहाट की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 19 ओवर में 124 रन बना कर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। कार्की क्लब की टीम ने 18 ओवर में 125 रन बना कर टीम फाइनल मैच में पहुँची । कार्की क्लब की ओर से संदीप ने दो विकेट और 22 रन बना के टीम को फईनल में पहुचाया । और मेन आफ द मैच बने ! नाग देव टूनामिनट के अध्यक्ष किरन सिंह मियान ने बताया की
अगला मैच गणाई, धपना व दशाई थल के बीच खेला जायेगा इस में से जो टीम जीतेगी वह टीम कार्की क्लब के साथ फाईनल मैच खेलेगी । विजेता टीम को 30000 रू उपविजेता टीम को 15000 रू धन राशि व पुरूस्कार दिया जायेगा !