काण्डे किरौली राजकीय इण्टर कालेज के कक्षा 9 के छात्र छात्राओ ने प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दशंन किये
काण्डे किरौली राजकीय इण्टर कालेज के कक्षा 9 के छात्र छात्राओ ने प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दशंन किये
बेरीनाग न्यूज लाईव व्यूरोः—
बेरीनाग के काण्डे किरौली राजकीय इण्टर कालेज के कक्षा 9 के छात्र छात्राओ ने प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दशंन किये । कालेज का टूर प्रकाश सिह,के नेतृत्व में गुफा के दशंन किए और पाताल भुवनेश्रवर गुफा के बारे मे छात्र छात्राओ ने जानकारी हासिल की। पातालभुवनेश्ववर गुफा विश्व प्रसिद्ध गुफा है। इस मौके पर कालेज के 37 छात्र छात्राओ ने भाग लिया। गुफा के गाईड ने गुफा के पौराणिक महत्व के बारे मे छात्र छात्राओ को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दल में प्रकाश सिह रौतेला,गिरीश चन्द्र, कमला आयां,समेत कई लोग सामिल रहे।