कामधेनु सेना कोरबा जिला का गठन संपन्न, “मुकेश भारती” बने जिलाध्यक्ष
कामधेनु सेना कोरबा जिला का गठन संपन्न, “मुकेश भारती” बने जिलाध्यक्ष :-
न्यूज लाईव व्यूरो:—–
कामधेनु सेना के संरक्षक स्वामी कुशालगिरी जी महाराज एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सांखला ने गो सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुये कामधेनु सेना छत्तीसगढ़ के अग्रदूत अरविन्द तिवारी की अनुशंसा पर कोरबा जिला कार्यकारिणी का गठन किया है जहाँ मुकेश भारती को कोरबा जिला छत्तीसगढ़ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गयाl
इसी कड़ी में शैलेष तिवारी को जिला उपाध्यक्ष,राकेश भारती को तहसील अध्यक्ष,रीना उपाध्याय को जिला प्रवक्ता एवं मीठी भारती जी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है l
ये सभी पदाधिकारी संगठन द्वारा किये जा रहे गो सेवा कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुये जिले में समिति गठित करने में भी विशेष सहयोग प्रदान करेंगे इनकी नियुक्ति से संगठन के पदाधिकारियों एवं गोभक्तों हर्ष व्याप्त है ,वहीं पर समस्त गौ भक्तों ने इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें एवं बधाई दी है ।