कार्यशाला मे बी0एड सकाय के छात्र छात्राओ को मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी गई
न्यूज लाईव ब्यूरो:—
बेरीनाग चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग पिथौरागढ द्वारा सोमबार को बेरीनाग के राजकीय महाविधालय मे एन0सी0डी के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम के अन्तर्गत महाविधालय मे कार्यशाला का आयाेजन किया गया। कार्यशाला मे बी0एड सकाय के छात्र छात्राओ को मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी गई । जिला नाेडल अधिकारी एन0सी0डी ए0सी0एम ओ पिथाैरागढ श्री राजेश ढकरियाल ने स्वास्थ संम्बन्धी जानकारी दी ,और कहा कि भविष्य मे इस तरह की कार्यशाला निरन्तर लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम मे महाविधालय क प्राचार्य डी सी पाडे एव सम्बन्धित्त विभागाथ्यक्षा एव एन0सी0 डी कायक्रम अधिकारी श्री यागोश भटट , जीवन चन्द्र तिवारी , योगश पन्त व ,मनीष कुमार, डा0 मनीषा सामिल रही।