जिला कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संम्पन्न।
चम्पावत न्यूज लाईव ब्यूरो:—
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पखवाड़े के अन्तिम दिन मुख्य विकास अधिकारी एसएस बिष्ट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संविधान द्वारा महिलाओं को पुरूषों के बराबर सम्मान दिए जाने के साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए शिक्षा, नोकरियों एवं राजनैतिक क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज में फैली कुरीतियों पक्षपाती लिंग भेद, पक्षपाती बालिका अस्तित्व एवं शिक्षा आदि को दूर सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए महिलाओं को भी सशक्त एवं जागरूक व एकजुट होकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि समाज को पुरूष प्रधान मानने वाले व्यक्तियों को अपनी मानसिकता समझनी होगी तथा समाज में महिलाओं की महत्ता को स्वीकार करने के साथ ही उन्हें बराबर हक देना होगा। उन्होंने कहा कि माॅ भी एक महिला ही है जो अपनी औलाद के सुख के लिए अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को त्याग कर, अनेक कष्टों व प्रताड़नाओं को सहर्ष स्वीकार करते हुए पालन पोषण करती है और उसका प्रत्येक दुःख दर्द दूर करने के लिए दिन-रात सजग रहती है। उन्होंने का कि महिला के बिना समाज की कल्पना भी नहीं जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं का सम्मान व आदर करने के साथ ही उनकी निजता का भी ध्यान रखना चाहिए।
उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, एसीएमओ रश्मि पन्त, बाल विकास अधिकरी कामिनी गुप्ता आदि के द्वारा भी बेटियों के बचाने, कुपोषण, समाज में महिलाओं का महत्व आदि विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई
इस अवसर पर ग्राम कुलेठी निवासी सरिता पाण्डेय पत्नी गोविन्द वल्लभ पाण्डेय दम्पति द्वारा बालिका गोद लेने, माजगांव मादली निवासी मंजू पुत्री स्व.देवराम टम्टा को माता पिता की मृत्यु के पश्चात विषम परिस्थियों में मंजू ने टयूशन पढ़ा कर अपने भाई और अपनी पढ़ाई जारी रखी तथा स्वयं को व अपने भाई को दक्ष एवं आत्म निर्भर बनाने, भट्टा चैड़ निवासी राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित किरन कठायत को अपने संघर्षशील व्यक्तित्व के आधार पर जनपद स्तर पर 15 बार गोल्ड मेडल, व राज्य स्तर पर 10 बार गोल्ड मेडल प्राप्त है करने पर, पुलड आवास चम्पावत निवासी एथलीट एवं हाॅकी खिलाड़ी सोनू बिष्ट को जनपद स्तर पर 18 बार गोल्ड मेडल, व राज्य स्तर पर 01 बार गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर, लीलावती जोशी, रीना राणा, पुष्पा खर्कवाल, आईसीडीएस की लक्ष्मी पन्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रश्मि पन्त, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने तथा महिलाओं का नाम रोशन करने पर महिला जिला पंचायत सदस्यों, महिला प्रधानों व महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नेहा अधिकारी को, द्वितीय स्थान प्राप्त निकिता राॅय, त्रितीय स्थान प्राप्त तनुजा अधिकारी व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त नेहा अधिकारी, द्वितीय स्थान पर रही दीक्षिता खाती, तृतीय स्थान पर रही काजल कुमारी को व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली माही अधिकारी, उर्वशी, कनिष्का तड़ागी, गीता महर, रोजी ढेक, लता पुनेठा, सपना महता, नीतू ओली, साक्षी बोहरा, निधि टम्टा को डिक्शनरी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान जिला पंचायत सदस्या उर्मिला चन्द, पूर्व जिला पंचायत सदस्या प्रेमा पाण्डेय, ग्राम प्रधान-पुष्पा नेगी, शान्ति जोशी, रीना, मम्ता बिष्ट, सावित्री देवी आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी कामिनी गुप्ता, पीडी हरगोविन्द भट्ट, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित थी।