किच्छा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास परिसर मे 14 व 15 नवम्बर को सत्संग का आयोजन किया जायेगा।
रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाण्डे:—
रूद्रपुर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी किच्छा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास परिसर मे 14 व 15 नवम्बर को सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओ की भीड को देखते हुए जिला प्रशासन व राधास्वामी व्यास परिसर के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा सत्संग को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होने कहा शहर मे कही पर कोई जाम न लगे इसके लिए पुलिस अधिकारी व अपर जिलाधिकारी मार्गो का निरीक्षण कर अभी से ठोस कार्य योजना बनाए। सर्वसम्मति से तय किया गया कि एनएच के गेट न0 2 व 9 पर अस्थाई कट बनाये जायेंगे जो सत्संग समाप्त होने के बाद अस्थाई कटो को हटा दिया जायेगा। 13 नवम्बर से 15 नवम्बर तक किच्छा रोड से आने वाले बडे वाहन वाया पंतनगर से दिनेशपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा तीनपानी व इन्द्रा चैक मे जहां पर यातायात वनवे किया गया है व समीप एनएचएआई की कच्ची सडक है उसे समतल करते हुए उसमे पानी का छिडकाव कर यातायात सुचारू किया जाए। उन्होने गावा चैक के पास जो नाला खुला है उस नाले को अस्थाई रूप से आधा कवर कर यातायात प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जहां सडको मे गढ्ढे है उसे तत्काल भरने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने एनएचएआई व लोनिवि के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हे आज जो कार्य बताये गये है, उन्हे 11 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए। 11 नवम्बर को जिला प्रशासन के अधिकारी व पुलिस अधिकारी इन कार्यो को देखेंगे। जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जिन ड्रेनेजो की सफाई की जानी है, उसे तत्काल की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा श्रद्धालुओ की भीड को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालय सतर्क रहे।
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा यह सत्संग जनहित का मामला है सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करे ताकि कही पर जाम की स्थिति न आये।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसडीएम रोहित मीडा, अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर, गल्फार के विवेक शर्मा, पीके चैधरी, एनएचएआई के हेमंत जोशी, सत्संग के एरिया सेकेट्री हरीश सेतिया, सेकेट्री सुनील अरोरा, दीपक गुंबर, सुरेंद्र सेतिया, भारत भूषण चुघ सहित अन्य लोग उपस्थित थे