किछौछा की निर्वाचित अध्यक्ष सपा में शामिल

 

किछौछा की निर्वाचित अध्यक्ष सपा में शामिल:—-

सपा अध्यक्ष के साथ गौस असरफ व उनकी पत्नी ::
गौस असरफ भी हुए सपा के हमराही

 

अम्बेडकर नगर संवाददाता अभिषेक कुमार गौड

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की नवनिर्वाचित चेयरमैन शबाना खातून व उनके पति सैयद गौस अशरफ को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई । सैय्यद गौस अशरफ के समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेते ही जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।जगह जगह मिठाइयां बांटी गयी। ढोल-नगाड़ों की आवाज से पूरा अशरफपुर किछौछा व बसखारी गूंज उठा है।
गौरतलब है कि गौस असरफ पूर्व में बसपा से जुड़े हुए थे।पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के बेहद करीबी रहे गौस असरफ ने नसीमुद्दीन के बसपा से निकाले जाने के बाद बसपा को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह नसीमुद्दीन के साथ थे।नगर पंचायत का चुनाव भी उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लड़ा था और जीत दर्ज की। गौस असरफ उस समय काफी चर्चा में आये थे जब राम जन्म भूमि आंदोलन के दौरान उन्होंने बजरंग दल के नेता विनय कटियार का सिर काटकर लाने वाले को इनाम का एलान कर सनसनी फैला दी थी।

 

नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की नवनिर्वाचित चेयरमैन शबाना खातून व उनके पति सैयद गौस अशरफ को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई । सैय्यद गौस अशरफ के समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेते ही जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।जगह जगह मिठाइयां बांटी गयी। ढोल-नगाड़ों की आवाज से पूरा अशरफपुर किछौछा व बसखारी गूंज उठा है।
गौरतलब है कि गौस असरफ पूर्व में बसपा से जुड़े हुए थे।पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के बेहद करीबी रहे गौस असरफ ने नसीमुद्दीन के बसपा से निकाले जाने के बाद बसपा को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह नसीमुद्दीन के साथ थे।नगर पंचायत का चुनाव भी उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लड़ा था और जीत दर्ज की। गौस असरफ उस समय काफी चर्चा में आये थे जब राम जन्म भूमि आंदोलन के दौरान उन्होंने बजरंग दल के नेता विनय कटियार का सिर काटकर लाने वाले को इनाम का एलान कर सनसनी फैला दी थी।

Share This News