किसानों को मंडियों में परेशानी आने पर संबधित एजैंसी के अधिकारी की खैर नहीं: धनपत
कुरुक्षेत्र/शाहबाद से न्यूज लाईव के लिए राकेश शर्मा की रिपोंट:—
हरियाणा के मेडिकल शिक्षा एवं शौध विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि मंडिय़ों में किसानों को किसी प्रकार की भी परेशानी या दिक्कत आने पर संबधित एजैंसी के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस सीजन में मंडियों में किसानों व व्यापारियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इतना ही नहीं किसानों को फसल का भुगतान 72 घंटों के अंदर करने के आदेश दिए गए है।
एसीएस धनपत सिंह बुधवार को शाहबाद, बाबैन, लाडवा, पिपली व थानेसर मंडिय़ों का औचक निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले एसीएस धनपत सिंह, उपायुक्त सुमेधा कटारिया व संबधित एंजैसी के अधिकारियों ने सभी मंडिय़ों में निरीक्षण किया और किसानों व व्यापारियों से बातचीत करके सीजन के दौरान आने वाली परेशानियों व समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों ने प्रशासन द्वारा किए प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया। इतना ही नहीं एसीएस ने खुद धान के कट्टों का वजट करवाया और कांटो को भी चैक किया। एसीएस ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में अब तक 6 लाख 29 हजार 55 मिट्रिक टन धन की आवक हो चुकी है। इस धान में से करीब 60 प्रतिशत का उठान कार्य भी पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सभी एंजैसी के अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि किसानों की फसल का 72 घंटों के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। किसी भी कीमत पर भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए। इस संबध में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों की प्रतिक्रिया जानने के बाद कहा कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाना सरकार का प्रथम लक्ष्य है। इस लक्ष्य को जहन में रखते हुए ही प्रशासन द्वारा मंडिय़ों में पीने के पानी, बारदाने, सफाई, बिजली व अन्य तमाम प्रकार के प्रंबध पूरे किए गए है। राज्य सरकार की तरफ से किसानों की धान का एक एक दान खरीदा जाएगा। सरकार के विशेष प्रयासों से पहली किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा मौका है जब मंडियों में किसान खुलकर राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार प्रदेश की सभी मंडिय़ों में समय रहते सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध पूरे कर लिए गए थे, जिसके कारण किसानों को सीजन के दौरान कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही हैं। इस मौके पर उपायुक्त सुमेधा कटारिया, डीएफएसई विरेंद्र सिंह, मुकुंद लाल, एएफएसओ शीशपाल, निरीक्षक प्रवीण कुमार, सहित अन्य अधिकारी व व्यापारी मौजूद थे।