किसानो ने लगाया सड़क पर जाम , एक घंटे के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद खुला जाम
फगवाड़ा से न्यूूज लाईव संंवाददाता दिनेश शर्मा की रिपोर्ट:—–
पंजाब के फगवाड़ा से 3 किलोमीटर नकोदर रोड़ पर स्थित गांव मनवाली के पास किसानो ने सड़क रोक कर नहरी बिभाग का नारेबाजी करते हुए जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया ! किसानो का कहना था कि नहरी बिभाग बार बार जब भी फसल कातंर का वक्त आता है तो नहरों में पानी छोड़ दिया जाता है जिससे खेतों में तैयार फसल खराब हो जाती है और किसानो ने मिडिया को यह भी जानकारी दी कि उनके द्वारा नहरी बिभाग को उक्त समस्या के बारे में पहले भी कई बार अवगत करबाया जा चूका है, लेकिन फिर भी नहरों में पानी छोड़ दिया गया जिससे इस क्षेत्र में
करीब 50 एकड़ के करीब धान की खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है ! इसी सबंध में मौके पर पहुंची फगवाड़ा की नायव तहसीलदार { स्वप्न दीप } को प्रदर्शन कारी किसानों ने मांग पत्र दिया और खराब हुई फसल के मुआबजे
और नहरी बिभाग को तुरंत पानी रोकनेा की मांग की और चेताबनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी तो वह सड़क पर व बिभाग के कार्यलय के बाहर
जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी ह्रीं बिभाग व पंजाब सरकार की होगी ! एक घंटे तक चले इस धरने को किसानों ने नायव तहसीलदार के आश्वाशन पत्र देकर सड़क पर लगे जाम को हटा दिया था !
{
