कुख्यात साहून मेव और तीन गुर्गों पर लगेगी गैंगेस्टर

 मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:—
मथुरा। पांच लाख के इनामिया कुख्यात साहून मेव और उसके तीन गुर्गों पर गैंगेस्टर लगेगी। शेरगढ़ पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कर दी है। इस पर एसएसपी समेत पुलिस अफसरों ने मुहर लगा दी है। डीएम की मुहर लगते ही इन बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, हरियाणा और तेलंगाना से पांच लाख रुपये के इनामिया साहून मेव को पकड़ने के लिए इन राज्यों की पुलिस जुटी हुई थी। आखिर में आठ नवंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हरियाणा के नूहं से मुठभेड़ में कुख्यात साहून मेव को दबोचा था ।
मथुरा पुलिस और लखनऊ एसटीएफ के दबाव के चलते कुख्यात ने हरियाणा में शरण ले रखी थी। शेरगढ़ पुलिस ने कुख्यात साहून मेव और उसके तीन गुर्गों विशंभरा निवासी शेरखान, हापुड़ निवासी नीलू उर्फ फौजी, विशंभरा निवासी अनीश के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। इस कार्रवाई एसएसपी स्वप्निल ममगाई और पुलिस अफसरों की मोहर लग चुकी है। थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि डीएम की मुहर लगने के बाद गैंगेस्टर एक्ट का मुकद्दमा दर्ज होगा।
Share This News