कुरूक्षेत्र में आगंनबाडी कार्यकर्ताओं ने मनाई काली होली, कविता जैन का पुतला फूंका—–

सड़क पर रखा कविता जैन का पुतला भारी पुलिस बल तैनात 

न्यूज लाईव संंवाददाता कुरूक्षेत्र राकेश शर्मा 

सरकार और आगनबाड़ी कार्यकर्तों  की बातचीत विफल हो जाने से प्रदेश मे जहा आगनबाड़ी वर्करों ने अपने धरने और तेज कर दिया है आज कुरुक्षेत्र मे छठी पाठशाइ  गुरुद्वारे के निकट आज  आगनबाड़ी कार्यकर्ता भारी संख्या पर पहुंची  वैसे तो आज होली है पर्व था लेकिन इसके बाबजूद भी आंगनबाड़ी वर्करों ने काली होली मानने का फैसला लिया और सरकार को जम कर कोसा जिला सचिव कलावंती ने बतया की बी जे पी की सरकार मे महिला वर्ग सड़को पर उतर रही है और अपनी माँग को सरकार तक पंहुचा रही है ये सरकार के लिया कितने शर्म की बात है की जहा सारे देश मे होली है पर्व बढ़ी धूमधाम से मनया जा रहा है वही हरयाणा प्रदेश की महिला आज के दिन सड़को पर बैठी है और होली हो काली होली मानने के लिया मज़बूर है आगनबाड़ी वर्करों को आज शाहाबाद ब्लॉक की आगनबाड़ी की प्रधान प्रवीण कौर ने भी समर्थन दिया और सरकार से माँग की है। उनकी मांग जब तक नहीं मानी जाती जब तक वो सड़को पर हर रोज धरने देती रहेगी आंगनबाड़ी वर्कर भारी संख्या मे पैदल चल कर अग्रसैन चौक के नजदीक सड़क पर बैठ गई। आगनबाड़ी वर्करों ने हाथो मे प्रदेश सरकार मे महिला विकाश मंत्री कविता जैन का पुतला लेकर और सरकार के खिलाफ नारे लगाए इस दौरान पुलिस को भारी मस्कत करनी पड़ी और भारी पुलिस देखा गया और हर जगह जाम लग गया आगनबाड़ी वर्करों ने अग्रसैन चौक के नजदीक कविता जैन का पुतला रखकर बैठ गई। जिला सचिव ने बतया की यदि अब कोई अनहोनी होती है तो अब खटटर सरकार ज़िम्मेवार होगी आज प्रदेश की 26 हजार आगनबाड़ी केन्द्रो पर ताले लटक गए 56 हजार से जयादा आगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर सड़को पर है लकिन नाकारा सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोख्ला नज़र आ रहा है। इसके बाद आगनबाड़ी वर्करों ने कविता जैन का पुतला फूका।
Share This News