कुर्मी महासभा ने मिलक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—
रूद्रपुर कुर्मी महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार के नेतृत्व में मिलक क्षेत्र के लोगों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
मिलक क्षेत्र के कई लोग सौरभ गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर ग्राम लखीमपुर विष्णु के ग्राम प्रधान सचिन त्रिवेदी एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा विकास कार्यों में किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराये जाने की पुरजोर मांग की। साथ ही कहा कि तहसील मिलक के ग्राम चैनपुर का सीमा क्षेत्र मिलक व केमरी है जबकि पुलिस स्टेशन खजुरिया बिलासपुर है इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनहित में उन्होंने चेनपुर का पुfलस स्टेशन केमरी अथवा मिलक में बनाने की मांग की। ज्ञापन में केंद्रीय अध्यक्ष गंगवार ने कहा कि मिलक में मिलक पटवाई रोड पर दर्जनों ग्राम स्थित है तथा इन ग्रामों में अधिकांश किसान निवस करते हैं जो कि प्रतिदिन मिलक में लगने वाले साप्ताहिक बाजार मे ंखरीददारी के लिए आते जाते हैं मिलक पटवाई रोड पडने वाले रेलवे क्रासिंग पर आये दिन माल गाड़ी घंटों खडी रहती है जिस कारा क्रासिंग का गेट बंद कर दिया जाता है इससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है इस क्रासिंग पर कई दुर्घटनायें भी हो चुकी हैं। लिहाजा जनहित में यहां पर ओवर ब्रिज बनाया जाये। इसके अलावा ज्ञापन में रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टाॅपेज बनाये जाने, कस्बा मिलक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर उसमें आधुनिक चिकित्सा उपकरण और पर्याप्त चिकित्सकों की व्यवस्था कराने, कस्बा मिलक में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाये जाने और मिलक के मोहल्ला पटेलनगर में सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार, पटेल चैक एवं पटेल जी की मूर्ति स्थापित करने की मांग भी की गयी है। ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपने पहुंचे सौरभ गंगवार ने कहा कि मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में के.पी. गंगवार, गजेंद्र गंगवार, टिंकू गंगवार, प्रदीप कुर्मी, देवेंद्र कुमार ,भानु प्रताप, योगेश सिंह, अमित सिंह,दीपक गंगवार,रंजीत गंगवार,संदीप पाण्डे ,मनीष बाबा,राजकुमार सिंह ,सतवीर गंगवार आदि लोग मौजूद थे /