कुवि के शिक्षण महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

  कुरूक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा :– 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षण महाविद्यालय के खेल प्रांगण में शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षण महाविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षण महाविद्यालय की पूर्व शिक्षिका डॉ. रीटा ग्रोवर उपस्थित हुई। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। खेल प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद प्रतियोगिता में पूनम ने प्रथम, प्रिया वर्मा ने द्वितीय तथा सोनिया ने तृतीय स्थान अर्जित किया। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कुलदीप ने प्रथम, विक्रांत ने द्वितीय तथा प्रवीन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में इंदुजा ने प्रथम, कीर्ति ने द्वितीय तथा गुरजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तरूणा चौधरी ढल ने खेलों का महत्व बताते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This News