केंद्रीय आडिट टीम ने किया एनटीपीसी टांडा के सीएसआर कार्यों की आडिट
अम्बेडकर नगर
केंद्रीय आडिट टीम ने किया एनटीपीसी टांडा के सीएसआर कार्यों की आडिट
अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–
अम्बेडरकनगर । एनटीपीसी केंद्रीय कार्यालय से आई आडिट टीम द्वारा टांडा परियोजना द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त वर्ष 2016-17 में किए गये कार्यो की दिनांक 01 -02 दिसम्बर 2017 तक आडिट की गयी। इस आडिट टीम में केंद्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री उपेन्द्र मिश्र एवं उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के प्रबंधक (मा0सं0) श्री मनोज वर्मा शामिल रहे। आडिट टीम ने एनटीपीसी टांडा के उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्री आलोक कुमार सिंह एवं उप प्रबंधक (जनसंपर्क एवं सीएसआर) श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के साथ आसपास के विद्यालयों एवं संस्थानों में जाकर सीएसआर के कार्यों का गहन निरीक्षण किया। आडिट टीम द्वारा सर्वप्रथम टाउनशिप स्थित एन0एफ0एन0 दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का अवलोकन किया गया तथा सीएसआर के तहत दिव्यांग जनों की सहायता हेतु किए जा रहे कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके उपरान्त आडिट टीम ने हकीमपुर एवं हुसेनपुर सुधाना में सीएसआर के तहत ग्रामीणजनों के लिए चलाये जा रहे निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सालय का अवलोकन किया। आडिट टीम ने अपने सघन दौरे में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय आसोपुर, प्राथमिक विद्यालय केशवपुर पचपोखरा, प्राथमिक विद्यालय सलाहपुर रजौर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय फतेहपुर में सीएसआर के तहत संस्थापित सोलर लाइट, हैण्डपम्प एवं छात्र-छात्राओं को दिए गए स्टेशनरी सहित स्कूल बैग, जूते एवं मोजे तथा ऊनी स्वेटर एवं कैप का भी अवलोकन किया। दौरे के दूसरे दिन आडिट टीम ने अयोध्या स्थित श्रीराम अवध अन्ध विद्यालय का अवलोकन किया तथा यहाॅं पर दृष्टिबाधित छात्रों को सीएसआर के तहत दी जा रही सुविधाओं को देखकर बहुत