केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा देबसिंह मैदान में सीमांत सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित बसन्तोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

पिथौरागढ न्यूज लाईव व्यूरो:—–

पिथौरागढ़।अपने एकदिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंची केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा देबसिंह मैदान में सीमांत सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित बसन्तोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
श्रीमती ईरानी ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक समरसता पर विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर तबके एवं समाज के अंतिम छोर पर रह रहे नागरिकों को समाज में समानता मिले इसके लिए लिए केन्द्र सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत कार्य किया जा रहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार श्रीमती ईरानी ने केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान में एवं किये जा चुके कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनकी जानकारी उपस्थित जनता को दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में अब तक 6 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है साथ ही यह भी अवगत कराया कि उज्जवला गैस योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वच्छ ईधन उपलब्ध कराये जाने हेतु 05 करोड़ से अधिक गैस संयोजन का वितरण भी किया जा रहा हैं। उन्होंने आर्थिक रूप से सक्ष्म नागरिकों से अपील की कि वे ळपअम प्ज् न्च के माध्यम से सब्सिडी छोड़कर सरकार की मदद करें अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा हिन्दुस्तानियों ने सब्सिडी छोड़ी है। अपने संबोधन में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन उपलब्ध करायी जा चुकी है इस हेतु सरकार द्वारा 10 हजार करोड़ रूपये की धनराशि मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को ऋण वितरण कराया जा रहा है साथ ही अवगत कराया कि उक्त योजना के तहत 4 लाख करोड़ की राशि वितरण में 75 प्रतिशत धनराशि देश की महिलाओं को दी गयी है, 50 प्रतिशत ऋण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के समुदायों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीमती ईरानी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत वीडियो क्वबनउमदजतल एवं कुमांऊ कवि जर्नादन उप्रेती द्वारा कुमांऊनी भाषा में तैयार बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं आडियो सांग को भी लांच किया गया इसके अतिरिक्त महिलाओं की दैनिक दिनचर्या, क्रियाक्लाप आदि पर आधारित स्त्री दैनिकी डायरी का का विमोचन किया गया।  केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे देश के समस्त जिलों में बेटियों के उत्थान हेतु संकल्पबद्व होकर सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर  केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षक डा0 अशोक पंत को सम्मानित किया गया तथा कला एवं नाट्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सिने कलाकार हेमंत पाण्डे को भी सम्मानित किया गया तथा कैप्टन दिवान सिंह बल्दिया, जनार्दन उप्रेती, नवीन टोलिया, खुशी जोशी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित  केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री भारत सरकार अजय टम्टा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त कर भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को कनैक्टिविटी से जोड़ने हेतु युद्वस्तर पर कार्य कर रही। उन्होंने कहा कि सड़कांे की कनैक्टिविटी एवं अन्य हवाई कनेक्टिविटी, एवं पर्यटन को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। बसनोत्सव के अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है जिसमें जनपद पिथौरागढ़ से प्रत्येक गांव के हर तीसरे घर का एक व्यक्ति सेना में रहकर भारत माता की सेवा कर रहा है।
बसन्तोत्सव कार्यक्रम में पधारे प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी संस्कृति के वाहक है। इनके माध्यम से हमंे एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। मेले के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता हैं।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक युद्ववीर द्वारा अपने समाजिक समरसता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाज में आपसी मेलजोल बढ़ाने हेतु कार्य करना हेागा, हमें समाज से छूआछूत, जातिय भेदभाव को हटाना होगा एंव आपसी समन्वय के साथ कार्य कर समाज के उत्थान हेतु कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा केदार जोशी,  सीमांत सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र बल्दिया, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी वन्दना, अपरजिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, उपजिलाधिकारी सदर एसके पाण्डेय, सीमांत बसन्तोत्सव के संयोजक राकेश देवलाल, पूर्व दर्जाराज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी, सीमांत सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, होटल एसोसिशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट, उमा पाण्डेय, लक्ष्मी भट्ट समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सरस्वती बालिका इण्टर काॅलेज रेखा जोशी एंव ललित शौर्य द्वारा किया गया।

जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंची मा0 केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के जिला पंचायत सभागार में जनपद अल्मोड़ा में दो एफ0एम0 सेंटर जिनमें एक 5 के0वी0 एवं 1 के0वी0 तथा जनपद चम्पावत में एक 1 के0वी0 एफ0एम0 केन्दों का शिलान्यास किया गया।


इस अवसर पर  केन्द्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण ने कहा कि जनपद अल्मोड़ा एवं चम्पावत को विशेष सौगात दी जा रही है। जिससे की स्थानीय टैलेंट को बढ़ावा दिये जाने हेतु ये एफ0एम0 स्टेशन मील का पत्थर साबित होंगें, उन्हेांने कहा कि इन एफएम0 ट्रांसमीटरों के माध्यम से 1-1 घंटा सुबह एवं शाम स्थानीय भाषा में कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा डिजिटल टेलीकम्यूनिकेशन को बढ़ावा दिये जाने हेतु भी कार्य किया जा रहा है। उन्हेांने कहा कि आकाशवाणी आज भी हम सबके जीवन का अभिन्न अंग है। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भी मन की बात कार्यक्रम रेडियों के माध्यम से देश के नागरिकों द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने आगामी 03 माह के भीतर जनपद पिथौरागढ़ में भी एफ0एम0 केन्द्रों का शुभारंभ किया जायेगा।
कार्यक्रम में महानिदेशक आॅल इण्डिया रेडियो एफ सहरयार ने भी उक्त संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया कि उक्त ट्रांसमीटर लगने से पहाडों में भी यह तकनीक कारगर सिद्व होगी। उन्होंने कहा कि एफ0एम0 ट्रांसमीटरों के माध्यम से आप जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है। उन्होंने मा0 केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को बोर्डकांस्टिग के क्षेत्र में अब तक के सबसे बेहतरीन मंत्री बताते हुये उनकी प्रशंसा की गयी।
कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा, प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आदि द्वार भी अपने विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर अपर महानिदेशक निदेशक आॅल इडिया रेडियो ओम कुमार शर्मा, उप महानिदेशक आदित्य चर्तुवेदी, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, सी0डी0ओ0 वन्दना, प्रभागीय वनाधिकारी विनय भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा केदार जोशी आदि उपस्थित थे।

Share This News