केयू यूआईईटी के पांच विद्यार्थी आई.टी.एस. में चयनित

 

केयू यूआईईटी के पांच विद्यार्थी आई.टी.एस. में चयनित: प्रो. त्रिपाठी

कुरुक्षेत्र, 17 मार्च। न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा :—-

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के बायोटेक्नोलाजी विभाग के पांच विद्यार्थियों का चयन बायोटैक्नोलाजी से संबंधित हिन्दुस्तान की प्रसिद्ध कम्पनी आईटीएस प्रा.लि. मोहाली में हुआ है। यह जानकारी देते हुए यूआईईटी संस्थान के निदेशक ने बताया की कम्पनी ने संस्थान में आकर आनलाईन टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया। इसके बाद सामूहिक चर्चा के दौरान टैक्नीकल विषयों के बारे में विद्यर्थियों की मौखिक परीक्षा ली गई। इन दोनों परीक्षाओं में पास विद्यार्थियों को सीधे रुप से साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। परीक्षा में बैठे 50 विद्यार्थियों में से आठ विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की, साक्षात्कार में पूरी नियमों पर खरा उतरने के बाद पांच विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जो विश्वविद्यालय के साथ यूआईईटी संस्थान के लिए बडी गर्व की बात है।संस्थान के प्रशिक्षण और प्लेसमैट अधिकारी डॉ. निखिल मारीवाला व डॉ. संजीव आहुजा ने बताया की चयनित हुए विद्यार्थियों को मोहाली स्थित कम्पनी में मानव संसाधन मुखिया निर्दोष ने कार्य ग्रहण पत्र दिए, जिनमें संस्थान की छात्रा जिज्ञासा, आदित्य, निशा, गुलशन, कुनाल ने अपना कार्य ज्वाईन कर लिया। साथ ही संस्थान की बायोटैक्नोलॉजी विभाग की टीम इंचार्ज डॉ. सुनीता खटक व अर्चित शर्मा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को शुरुआत तीन लाख पचास हजार का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा।  इस मौके पर संस्थान की बायोटेक्नोलॉजी की प्रमुख डॉ. अनीता ग्रेवाल, डॉ. राजेश दहिया, डॉ. दीपक, डॉ. दिव्या भाटिया, हरनेक सिंह, नवीन बेदी के साथ हरिकेश पपोसा मौजूद रहे।

 

Share This News