कोरबा के बालको श्रमिक नेता गिरीश शर्मा के ३२ वर्षीय पुत्र की मौत…
छत्तीसगढ़ से न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती:-
छत्तीसगढ़ में कोरबा बालको के पॉटरूम में पदस्थ युवा इंजिनियर सावन शर्मा की कार्य के दौरान अचानक रात में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात बाल्को फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें प्लांट के भीतर स्थित प्राथमिक उपचार केंद्र में दिखाया गया जहां उपचार के पश्चात् वह पुनः ड्यूटी पर रवाना हो गए किन्तु थोड़ी देर बाद फिर से सीने में दर्द होने के कारण बालको के विभागीय अस्पताल ले जाया गया जहा उपचार के दौरान करीब ११ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। यहाँ यह बताना लाजिमी होगा की इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही मृतक सावन का शरीर काला पड़ने लगा था। आशंका है की मौत सामन्य न होकर उपचार के दौरान बरती गई लापरवाही हो सकती है। यहां यह भी बताना लाजमी बनता है कि सावन शर्मा स्वभाव से बहुत ही सरल व सहज व्यक्ति थे, फिर ऐसे सरल स्वभाव के युवा व्यक्ति के सीने में अचानक इतनी ज्यादा दर्द कैसे उत्पन्न हो सकती है कि जिस दर्द से उनकी मृत्यु हो जाए ? क्या सावन शर्मा से उनके कार्य के दौरान ज्यादा दिमागी तनाव का कार्य लिया जाता था, जिससे वह बोझिल रहते थे और क्या इसी कार्य तनाव में आकर उनके सीने में अचानक तनावपूर्ण दर्द उत्पन्न हो गया और जिससे उनकी अकाल मृत्यु हो गई?
बीते हुए इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सबसे गौरतलब है की मृत्यु के पश्चात् मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया जिससे मौत की असल वजह को लेकर भी आशंकाए व्यक्त की जा रही है।
बहरहाल मृतक सावन का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम चाम्पा- जांजगीर जिला स्थित ग्राम गंगाजल में कर दिया गया है।
![](https://i0.wp.com/www.newshomelive.co.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20250110-WA0005.jpg?fit=1202%2C802&ssl=1)