कोरबा के समाज सेवी ने कवर्धा में की 27 लाख की ठगी पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुलासे में करोड़ों का फर्जीवाड़ा

छत्तीसगढ़ से न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती की रिपोंट :-

 

कोरबा. माँ कोसगई सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल रजक पर नौकरी लगाने के नाम पर 27 लाख रुपए ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में कवर्धा पुलिस ने शंकर लाल रजक व उसके सहयोगी सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया है। जहां से उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं। कवर्धा में 27 लाख की ठगी का मामला उजागर होने के बाद प्रदेशभर में करोड़ों के फर्जीवाड़ा खुलासा की संभावना है।

कवर्धा में लगभग 30 बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर 27 लाख ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस ने माँ कोसगई सेवा संस्थान हुंकरा के अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रोहणी रजक के पति शंकर लाल रजक व अन्य के खिलाफ धारा 420 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम ओछिया के लगभग 30 बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर शंकरलाल रजक व उसके सहयोगियों ने 27 लाख रूपए ठग लिए हैं। पुलिस के अनुसार वर्ष 2013 में बेरोजगारों ने नौकरी लगाने के एवज में रूपए दिये थे, लेकिन उनकी नौकरी नही लगी। जिसके बाद बेरोजगार शंकरलाल रजक व सहयोगियों से रकम वापसी की मांग कर रहे थे। लेकिन बेरोजगारों को रकम वापसी के लिए घुमाया जा रहा था। जिसे लेकर 22 सितंबर को पीडि़त पक्षों द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी। जिस पर पुलिस ने शंकरलाल रजक एवं सिद्धार्थ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है। कवर्धा पुलिस ने कल देर रात कोरबा से आरोपी शंकर रजक व सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया है। शंकर रजक पर की गई कार्यवाही के बाद उसके द्वारा किए गए कारनामें भी सामने आने की उम्मीद है। शंकर रजक पर शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा कर संस्थान, मंदिर, मकान व गौशाला बनाने का आरोप था। जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बेजा कब्जा को ढहा दिया था।

कोरबा पुलिस भी कर रही अपील
शंकर लाल रजक द्वारा कवर्धा जिले में किए गए ठगी के बाद कोरबा पुलिस भी अलर्ट हो गई है। कोरबा पुलिस ने भी ऐसे ठगी के शिकार लोगों को पुलिस से शिकायत करने की अपील की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल का कहना है कि जिले में भी अगर शंकर लाल रजक के खिलाफ ठगी के मामले सामने आते हैं तो अपराध पंजीबद्ध की कार्यवाही की जाएगी।।

Share This News