कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दो महीने बाद गाँव-शहर हुए गुलजार, बेरोजगारों की बंधने लगी उम्मीदें….
उत्तर प्रदेश…..
न्यूज होम लाइव संवाददाता नवनीत मिश्र।
जिले में सोमवार से बाजार खुलते ही रौनक दिखाई दी
संत कबीर नगर तथा सामान्य जनजीवन पटरी पर लौटने लगा। आठ जून से होटल, धार्मिक स्थल आदि के खुलने की संभावना है। लंबे समय के बाद चारो तरफ चहल पहल दिखाई दे रहा है और जो काम ठप पड़े थे, उनके शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। महामारी कोरोना संकट ने देश ही नहीं, अपितु दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है और आम जनता बेरोजगारी का शिकार हो गयी है। लेकिन बाजार खुलने से लोगों के फिर खड़े होने की उम्मीदें जागने लगी हैं।
जिले में बाहर से आने वालों कारण कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी है तथा संक्रमित लोगों की संख्या 115 तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 74 तक पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 6 तक पहुँच गई है। परंतु कोरोना को हराने के सरकार के मिशन के चलते संक्रमितों का रिकवरी दर उच्च स्तरीय है और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े डाक्टरों से लेकर मेडिकल स्टाफ की मेहनत रंग ला रही है। जिले में आठ जून से होटल, आतिथ्य सेवाओं, शापिंग मॉल, धार्मिक स्थान और बैठ कर खाने के लिए रेस्टोरेंट खोलने के लिए स्पष्ट निर्धारित संचालन विधि और दिशा-निर्देश आ जाने से और गति पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हॉट स्पॉट व कंटेनमेंट जोन को छोड़ कर अन्य स्थानों पर शराब, सैलून, ब्यूटी पार्लर व स्पा आदि की दुकानें खुलने से दुकानदरों ने राहत की सांस ली है। बेरोजगारी की दहशत में जी रहे कर्मचारियों को अपने काम पर लौटने पर प्रसन्नता महसूस हो रही है। जिले में रात नौ बजे से प्रात: काल सात बजे के बीच पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेंगी। दिशा-निर्देशों को सख्ती के साथ पालन कराने के आदेश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। लोगों से आग्रह किया है कि वे मास्क, सामाजिक दूरी जैसी लॉकडाउन के नियमों की पालन करें, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। मुख्य बाजार, मार्केट परिसर और रेहड़ी मार्केटों में भीड़ भाड़ को रोकने के लिए समय तय करने के लिए उपायुक्तों को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिये अधिकृत किया गया है। क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेंगी, ताकि लोगों को महामारी से सुरक्षित रखा जा सके।
बिना पास के अंतर्जनपदीय आवाजाही से पिछले दो माह से सूनी पड़ी सड़कों पर आज सवेरे से वाहनों की चिल्ल पौ सुनाई देने लगी और लोगों की आवाजाही से गाँव-शहर गुलजार होने लगे हैं ।
